After Loosing MCD elections Aam Aadmi Party has raised the issue of EVM hacking. But as the time came and challenge accepted by Election Commision over EVM many parties including AAP, BSP and Congress all has taken back their steps. Now this challenge is only accepted by NCP accepted the
लंबे समय से ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाने वाले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की चुनौती से कन्नी काट ली है. पार्टी ने चुनाव आयोग के गाइडलाइन्स के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इस हैकथॉन में हिस्सा लेने से साफ़ मना कर दिया है. जबकि 3 जून को होने वाले इस हैकथॉन में एनसीपी और माकपा हिस्सा लेगी.